डेली अकाउंट में आएगा पैसा, सेविंग्स खाते पर 6% से ज्यादा ब्याज, ये बैंक ले आया धांसू स्कीम
Slice Bank Zero Balance Account: क्या है खास, फायदे और कैसे करें इस्तेमाल
https://technicalmitra.com/slice-bank-zero-balance-account/
Slice ने North East Small Finance Bank (NESFB) के साथ मिलकर एक ज़ीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट शुरू किया है। यह खाता आसान, पारदर्शी और फायदेमंद बैंकिंग का वादा करता है। इसमें आपको RBI के रेपो रेट जितना ब्याज (अभी 6.25%) हर दिन मिलता है।
हाइलाइट्स
- Slice ऐप पर लाइव हुआ बैंक अकाउंट खोलने का ऑप्शन
- सेविंग्स अकाउंट पर 6.5% तो FD पर मिलेगा 9% ब्याज
- सेफ है 5 लाख रुपये तक का डिपॉजिट
- बड़े बैंकों का चक्कर छोड़िए यहां मिलेगा रोजाना ब्याज
नई दिल्ली. हाल ही में फिनटेक कंपनी स्लाइस (Slice) के नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) के साथ विलय के बाद बैंक ने अपना नाम बदलकर स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Slice Small Finance Bank) करने का फैसला किया है.
स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक बिज़नेस लोन की ब्याज दरें
लोन का प्रकार माइक्रो क्रेडिट लोन इनकम जनरेशन लोन माइक्रो बिज़नेस लोन इंटरप्राइज़ डेवलपमेंट लोन
ब्याज़ दर 19.95% से शुरू 19.95% से शुरू 17.95% से शुरू 18.60% से शुरू
Comments
Post a Comment